कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें उन्होंने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। राधिका खेड़ा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की। जब नहीं मानी तो मुझे राजीव भवन में बंद कर दिया गया।
राधिका रोते हुए बताती हैं कि मैं चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने मेरी वेदना को नहीं सुना। राधिका ने बताया कि बाद में मैने इसके बारे में सचिन पायलट, भूपेश बघेल और जयराम रमेश को बताई तो भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ छोड़ दो। राधिका खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस का अब स्लोगन है ‘लड़की हो तो पिटोगी’।
इस बीच रायपुर में सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा को मानहानि का नोटिस भेजा है।
राहुल-प्रियंका या फिर खड़गे कोई भी एक महिला की आवाज नहीं बना
इस बीच इंडिया टीवी के साथ बातचीत में राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़े, जयराम रमेश जैसे नेताओं में इतनी सी भी रीढ़ की हड्डी नहीं है कि वो एक महिला की आवाज बन सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही अपनी पीड़ा के बारे में मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसके तुरंत बाद सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा ने मुझे एक्स पर अनफॉलो कर दिया।
https://twitter.com/SortedEagle/status/1787495659500662916
प्रियंका गांधी पर निशाना
इसके साथ ही राधिका खेड़ा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया कि मैंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत करने के लिए लगातार फोन और मैसेज किए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर राधिका कहती हैं कि प्रियंका चतुर्वेदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बदतमीजी की गई, उनके साथ छेड़छाड़ किया गया। बाद में प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी से इस्तीफा भी देना पड़ा। इसके साथ ही अर्चना गौतम के साथ प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने छत्तीसगढ़ में बदसलूकी की गई। बाद में शिकायत करने पर दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर अर्चना गौतम को पीटा भी गया। ये सब प्रियंका गांधी के इशारे पर किया गया।
राधिका खेड़ा ने बताया कि कांग्रेस में केवल पवन खेड़ा हैं, जिन्होंने मुझे कई बार फोन किया। मेरा हाल जाना और जब छत्तीसगढ़ आए तो होटल में मुझसे मिलने भी आए।
टिप्पणियाँ