कर्णावती: गुजरात में लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर है तब आम आदमी पार्टी को सूरत से बड़ा झटका लगा है। सूरत आप के पूर्व नेता अल्पेश कथिरिया और धर्मेश मालवीया ने केसरिया कर लिया है।
सूरत नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को गुजरात में पहली बार सफलता मिली है और 27 सीटों पर आप ने कब्जा किया था। इस जीत से गुजरात में आगे बढ़ने का आप का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा था लेकिन यह आत्मविश्वास ज्यादा दिनों तक टिका नहीं और एक के बाद एक नेता आप का साथ छोड़ते गए। अब जब लोकसभा चुनाव सिर पर है तब आप को और एक झटका लगा है।
आप के सूरत के पूर्व नेता अल्पेश कथिरिया और धर्मेश मालवीया ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा से जुड़ते हुए धर्मेश मालवीया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। तब आज मैं उनका सारथी बनकर भाजपा में शामिल हुआ हूं। मैं भाजपा की राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं।
अल्पेश कथीरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले भाजपा में शामिल होने का अवसर मिलने के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद। मैं पार्टी और समाज को विश्वास दिलाता हूं कि हम समाज हित और राष्ट्र हित के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि देश में तीन तरह की राजनीतिक पार्टियां हैं। जिनमें एक पार्टी अच्छा काम करने वालों का विरोध करके सत्ता हासिल करने के अलावा कुछ नहीं करना चाहती। जबकि दूसरी पार्टी अपने परिवार का हित चाहती है और तीसरी पार्टी है भारतीय जनता पार्टी जो राष्ट्र की विचारधारा के साथ काम करती है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो गुजरात में भी 26 की 26 सीटें जीतकर हैट्रिक बनानी है। कांग्रेस के लोग सनातन धर्म को नहीं मानते, सनातन धर्म का विरोध करते हैं। जो राम का नहीं, वह किसी का नहीं यह याद रखना चाहिए।
टिप्पणियाँ