हल्द्वानी । नैनीताल पुलिस को बिना किसी सूचना दिए हल्द्वानी में आज ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक तिकोनिया स्थित गुरु तेग बहादुर गली में ईडी की टीम ने छापेमारी की सुबह से ही टीम की छापेमारी कार्रवाई चल रही है।
बताया जा रहा है कि सुरजीत सिंह नरूला के घर में ये कार्रवाई चल रही है सुरजीत सिंह का बेटा बनमीत सिंह 2019 में ड्रग्स तस्करी के मामले में लंदन में गिरफ्तार हुआ था जो अब भी लंदन की जेल में है। बनमीत के परिवार और रिश्तेदार हल्द्वानी में रहते है।
बताया जाता है कि बनमीत नरूला एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया है जिसके तार दुनिया के कई देशों के ड्रग माफियाओं से जुड़े हुए है। करोड़ो डॉलर की ऑनलाइन ड्रग तस्करी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन पुलिस से मिले इनपुट के बाद ईडी ने भारत में आरोपी के लिंक्स तलाशने शुरू करते हुए यहां छापेमारी की है।
हालांकि अभी ईडी की टीम कुछ भी बताने से इनकार कर रही है लेकिन इस मामले में कुछ बड़े तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं, ईडी के रडार में अभी हल्द्वानी के कई और लोग भी बताई जा रहे हैं जिनके यहां भी छापेमारी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के पुलिस अधिकारियो को भी ई डी की छापेमारी की खबर नही थी,मीडिया से मिली जानकारी के बाद ही हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में छापे की चर्चा शुरू हुई।
टिप्पणियाँ