नई दिल्ली । महाराष्ट्र के अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की है। इसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक से एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव 2024 के लिए विभिन्न राज्यों के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
पार्टी ने अमरावती की सुरक्षित सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को टिकट दिया है। वहीं कर्नाटक की चित्रदुर्ग की सुरक्षित सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नवनीत कौर राणा ने साल 2019 में शिवसेना के आनंदराव असडुल को हराया था। अप्रैल 2022 में मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर “विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने” के आरोप लगे थे। उनके पति रवि राणा भी निर्दलीय विधायक हैं। इसके बाद राणा दंपत्ति ने एमवीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वैसे, नवनीत राणा साल 2014 में एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी थी, लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अमरावती को एनसीपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन बीजेपी ने इस बार सिटिंग सांसद को अपने सिंबल पर मैदान में उतार दिया है।
उम्मीदवार बनाये जाने के के बाद अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देती हैं। पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए वो अभारी हैं।
टिप्पणियाँ