नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई कोशिश के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली है। प्रवर्तन निदेशालय शाम को उनके आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची और इसके बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी के 9 समन जारी किए जाने के बावजूद वह ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए नहीं गए थे। उन्हे दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। आज सुबह उन्होंने नई याचिका दायर की, लेकिन हाईकोर्ट से फिर राहत नहीं मिली। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल का फोन भी जब्त कर लिया गया है।
अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामने में उन पर बड़े आरोप हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल को ईडी कल पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
पीएमएलए कोर्ट में किया जाएगा पेश
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले मामले में उनके आवास पर करीब दो घंटे तक तलाशी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम लगातार 9 समन भेजने के बाद 10वें समन के साथ आज शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी, जहां उनके आवास पर मुख्यमंत्री से 2 घंटे की पूछताछ हुई। इस दौरान ईडी के संयुक्त निदेशक भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद रहे। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी मुख्यालय ले गई है, जहां मेडिकल जांच कराने बाद शुक्रवार को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल का पीएमएलए की धारा 50 के तहत बयान दर्ज किया गया है।
हाई कोर्ट से लगा था करारा झटका
दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करारा झटका दिया। कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया। केजरीवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की खंडपीठ ने कहा, “इस स्तर पर हम इस तरह का आदेश पारित करने के इच्छुक नहीं हैं।” आप संयोजक ने अपनी याचिका में PMLA एक्ट की धारा 2(1) (एस) को असंवैधानिक और मनमाना घोषित करने की मांग की थी। केजरीवाल ने अपनी याचिका में मांग की गई थी कि एक राजनीतिक दल और एक मुख्यमंत्री होने की हैसियत से सभी कार्यवाही को रद्द की जाए। हालांकि, कोर्ट ने उनकी एक न सुनी।
बुधवार को हाईकोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा था कि समन अरविंद केजरीवाल के नाम पर हैं। वह भारत के नागरिक हैं। उनके ईडी के समक्ष पेश होने में क्या दिक्कत है? इस पर केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, शर्त यह है कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए।
के. कविता ने केजरीवाल और सिसोदिया के साथ मिलकर रची साजिश, 100 करोड़ का भुगतान
दिल्ली आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने BRS की नेत्री और केसीआर की बेटी के. कविता को लेकर बड़ा दावा किया। ईडी का कहना है कि शराब नीति में लाभ पाने के लिए के. कविता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची थी और इसके बदले उन्हें 100 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया था।
ये भी आरोप
शराब घोटाले के आरोपी समीर महेंद्रू ने ईडी को बताया था कि अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विजय नायर ने उसकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से करवाई थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर उसका आदमी है।
नई आबकारी नीति को लेकर मीटिंग अरविंद केजरीवाल के घर पर भी हुई थी।
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि आबकारी नीति में 6 प्रतिशत का मार्जिन प्रॉफिट था, जिसे केजरीवाल की मंजूरी से 12 प्रतिशत किया गया।
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में
मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आरोपी उत्पाद शुल्क नीति तैयार करने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अनुचित लाभ हुआ, जिसके बदले में उन्होंने आप को रिश्वत दी।
टिप्पणियाँ