इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया आईएसआईएस (ISIS) इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को बुधवार (20 मार्च, 2024) को गिरफ्तार कर लिया है. फारूकी और उसके सहायक को भारत में घुसने के लिए बांग्लादेश की तरफ से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचा ही था की तब तक उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी पर क्या बोली पुलिस ?
असम पुलिस के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणब ज्योति गोस्वामी के अनुसार- फारूकी और उसके साथी को धर्मशाला क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. इसको लेकर हमें जानकारी मिली थी तो हमने भी प्लान बनाया था. हैरिस फारूकी उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है. उसके साथी की पहचान अनुराग सिंह उर्फ रेहान के रूप में हुई है और वो पानीपत का रहने वाला है. रेहान ने कन्वर्जन करके इस्लाम कबूल कर लिया था औऱ उसकी पत्नी बांग्लादेश की नागरिक है.
ISIS में भर्ती के लिए करता है काम, अब NIA करेगी जांच
हैरिस फारूकी और रेहान आईएसआईएस में लोगों को भर्ती कराने के लिए काम कर रहे थे. दोनों के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ सहित कई जगहों पर मामले दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को एनआईए को सौंपने की बात कह रही है.
टिप्पणियाँ