नई दिल्ली । विश्व की नंबर वन की तीरंदाज रहीं दीपिका कुमारी ने आने वाले विश्वकप और पेरिस ओलंपिक के चयन के लिए हुए ट्रायल में शीर्ष पर अपना स्थान हासिल किया है। तीन बार की ओलंपियन खिलाड़ी दीपिका ने फरवरी में हुए बगदाद एशिया कप में दो स्वर्ण पदक जीतकर जोरदार वापसी की।
बता दें कि वह दिसंबर 2022 में मां बनने के बाद से पिछले साल पूरे सत्र में खेल से बाहर रही थीं। लेकिन अब दीपिका ने भजन कौर अंकिता भक्त और कोमालिका बारी के साथ चार सदस्यीय टीम में अपनी जगह बनाई है। वह विश्व यूथ की पूर्व चैंपियन बारी सिमरनजीत की जगह शामिल हुईं हैं।
फिलहाल तो भारत को अभी महिला वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करना बाकि है। 18 से 23 जून तक अंताल्या में होने वाला विश्वकप ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालिफाइंग स्पर्धा है।
बरहाल भारत के लिए अब तक एकमात्र पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले धीरज बोम्मदेवरा पुरुष रिकर्व वर्ग में शीर्ष पर रहे। तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और मृणाल चौहान पुरुष रिकर्व टीम के अन्य सदस्य हैं।
राष्ट्रीय हाई परफोरमेंस निदेशक संजीव सिंह के अनुसार- ‘यह टीम अस्थायी है (ओलंपिक के लिए) और अभी विश्वकप के पहले दो चरणों में खिलाडियों के प्रदर्शन को देखते हुए एक या दो बदलाव किए जा सकते हैं।’
देखिए टीम
रिकर्व पुरुष – धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय, प्रवीण जाधव और मृणाल चौहान।
रिकर्व महिला – दीपिका कुमारी, भजन कौर, अंकिता भक्त और कोमलिका बारी।
कंपाउंड पुरुष – प्रथमेश फुगे, अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और प्रियांश।
कंपाउंड महिला – ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर और अवनीत कौर
टिप्पणियाँ