नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए मतदान होगा। राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
राजीव कुमार ने कहा कि 25 मई शनिवार को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा और चार जून को परिणाम घोषित होंगे। 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। वहीं छह मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि नौ मई होगी।
राजधानी दिल्ली में 1 करोड़ 47 लाख 18 हजार 119 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 79 लाख 86 हजार 572 पुरुष और 67 लाख 30 हजार 371 महिला मतदाता हैं। वहीं, 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इसके लिए 15 हजार से अधिक मतदान केंद्र होंगे। दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं।
मतदाताओं की सूची में इस बार 1 लाख 47 हजार 74 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। ये मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं। हर बार नए मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ रही है। वहीं, भाजपा ने अपने सभी 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
टिप्पणियाँ