मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की बीवी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने कांग्रेस नेता की पत्नी लुइस से जुड़े ट्रस्ट के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाखों रुपए की संपत्ति को अटैच कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: एक जहाज को डुबाने के बाद धमकी पर उतरा ‘हूती’, कहा-लाल सागर से गुजरना है तो पहले ‘परमीशन’ लो
रिपोर्ट के मुताबिक, ये ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में स्थित है, नाम है जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट। इसी ट्रस्ट के खिलाफ ईडी ने एक्शन लेते हुए इसकी 46 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया। इसमें फर्रूखाबाद में 29 लाख रुरए कीमत की जमीन के टुकड़े और 16 लाख रुपए बैंक अकाउंट हैं। आरोप है कि खुर्शीद की पत्नी लुइस ने निजी संपत्तियां बनाने के लिए धोखाधड़ी और फ्रॉड जैसे अपराध के जरिए कमाई हुई संपत्ति का इस्तेमाल किया है। उल्लेखनीय है कि खुर्शीद की बीवी लुइस इस ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं।
इसे भी पढ़े: सनातन धर्म से प्रभावित होकर इटली के गुइदो बने गोविंद, हिंदू रीति-रिवाज से किया विवाह
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि यूपीए सरकार के दौरान इस ट्रस्ट को कैंप आयोजित करने के नाम पर 71.5 लाख रुपए का अनुदान दिया गया था। इसका इस्तेमाल कैंप के आयोजन के लिए करने की जगह खुर्शीद की पत्नी, ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रत्युश शुक्ला और इसके सचिव मोहम्मद अथहर ने मिलकर इसमें हेराफेरी की और पैसों का गबन किया। अब जब केस दर्ज हुआ और इसकी जांच ईडी को दी गई तो इसका खुलासा हुआ।
इसे भी पढ़ें: gurugram news: होटल में डिनर के बाद खाया माउथ फ्रेशनर, मुंह से निकलने लगा खून, होने लगी उल्टी
पता चला है कि केंद्र सरकार से मिले अनुदान का इस्तेमाल आरोपियों ने निजी फायदे के लिए किया और इसके जरिए अपराध की आय का निर्माण किया गया। इस मामले लुइस के साथ ही ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।
टिप्पणियाँ