हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवी के खिलाफ कुर्की का आदेश हुआ है। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत ने बताया कि फरार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी हैं। पुलिस की कई टीमें विभिन्न राज्यों में अब्दुल मलिक सहित फरार अन्य दंगाइयों को गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। वहीं, इन फरार उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवियों के लिए कुर्की के आदेश जारी कराए हैं।
उल्लेखनीय है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हिंसा पर उतारू भीड़ ने हमला लिया था। ये अतिक्रमण अब्दुल मलिक और उसके गैंग के सदस्यों ने किया हुआ था, जहां सरकारी जमीन घेरने की नियत से फर्जी मदरसा और नमाज घर बना दिया था।
डीआईजी योगेंद्र रावत ने बताया कि न्यायालय से हमें गैर जमानती वारंट, कुर्की के आदेश मिल गए हैं, जिसका हम अनुपालन करवाएंगे। उन्होंने बताया कुल 9 लोगों के खिलाफ कुर्की के आदेश पुलिस को प्राप्त हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी न होने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी।
टिप्पणियाँ