कोलकाता। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बंगाल के अल्पसंख्यक समुदाय को हिंदुओं के खिलाफ भड़काती हैं। जिस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी उस दिन ममता ने अल्पसंख्यक समाज को हिंदुओं के खिलाफ उकसाने की कोशिश की थी।
इरानी ने हावड़ा में मीडियाकर्मियों से बातचीत में एक स्थानीय शिव मंदिर पर हुए पथराव का जिक्र किया और कहा कि शिव मंदिर पर पथराव भी ममता के भाषण की वजह से हुआ। ईरानी ने कहा कि ममता को मोदी से द्वेष है यह बात समझ में आती है लेकिन भगवान का अपमान क्यों कर रही हैं? उन्हें सवाल का जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि हम भी देखेंगे कि असत्य के मार्ग पर चलने वाली ममता का कुशासन कब तक चलता है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात हावड़ा के वार्ड-17 स्थित शिव मंदिर पर जमकर पथराव हुआ। इसी जगह पर पिछले साल रामनवमी के दौरान भी हमला हुआ था।
स्मृति इरानी ने कहा कि जब राम भक्तों पर पथराव किया गया तो पुलिस नजर नहीं आई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की लाइव स्क्रीनिंग रोकी गई और इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल बाहर आ गए। ऐसे कृत्यों से सनातन धर्म और भगवान राम के प्रति इंडी गठबंधन के नेताओं का अनादर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
(इनपुट सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ