Ram Mandir: विहिप के निर्देश पर अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है, ऐसा अयोध्या आने वाले राम भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री अजय जी के अनुसार उत्तराखंड से राम भक्तो का जत्था सबसे पहले अयोध्या जाना था इसके लिए सभी तैयारियां हो गई थी और सीएम का कार्यक्रम भी तय हो गया था कि वो श्री राम के जयघोष के साथ ट्रेन को रवाना करेंगे। लेकिन केंद्रीय नेताओं के निर्देश पर इस ट्रेन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, इसके पीछे एक ही कारण है कि राम भक्तों की भीड़ उम्मीद से ज्यादा अयोध्या पहुंच रही है और उन्हें संभालना काफी मुश्किल हो रहा है। श्री रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु अपने-अपने संसाधनों से पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अगले निर्देश तक भक्तों को वहां जाने से रोका गया है, जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो राम भक्तों का जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में चार से पांच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है, छोटा शहर होने के कारण अभी भी वहां व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों से अपील की थी कि वे अभी अयोध्या न जाएं ताकि वहां व्यवस्था बनी रहे। जानकारी के मुताबिक वीएचपी के साथ-साथ बीजेपी का दर्शन अभियान भी स्थगित किया जा सकता है। बीजेपी दर्शन अभियान में बीजेपी शासित राज्यों के मंत्रिमंडल और अन्य नेताओं को अयोध्या पहुंचना है।
टिप्पणियाँ