असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने असम में 1200 मदरसों को बंद करके उन्हें स्कूलों में बदलने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत में मुस्लिमों की जातिगत जनगणना कराने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की जातिगत जनगणना से ही देश में उनके हालातों को सुधारा जा सकता है।
हिमंता बिस्व सरमा आज तक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। सरमा ने मुस्लिमों को बड़ा भाई करार दिया और कहा, “हिंदू हमारे भाई हैं औऱ मुसलमान बड़े भाई हैं। उनका सशक्त होना बहुत आवश्यक है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब हिन्दू जाग गए हैं और कभी न बंटने का संकल्प ले रहे हैं। इसके साथ ही असम के सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हिन्दुओं की जातिगत जनगणना की जो रणनीति अपनाई थी वो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से उल्टी पड़ गई।
इसे भी पढ़ें: असम: हिमंत बिस्वा सरकार ने बंद किए 1281 मदरसे; सामान्य स्कूलों में बदले और मिल रही आधुनिक शिक्षा
सरमा ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो केवल चुनावों के दौरान सामने आते हैं। इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री ने पसमांदा मुसलमानों की स्थिति को न्याय को न्याय मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की बात की। उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता की बात की और कहा कि हम एक हैं, हमारे दो भाई हैं- हिंदू और मुस्लिम।
असम में मदरसों की जगह स्कूल
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा राज्य में मदरसों को लेकर काफी मुखर रहे हैं। वो कई बार कह चुके हैं कि मदरसों को बंद करके इनकी जगह आधुनिक स्कूल बनाए जाने चाहिए। ताकि मुस्लिमों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके। इसी कदम के तहत असम सरकार की ओर से 14 दिसंबर को बताया गया कि पिछले दो वर्षों में राज्य में सरकार द्वारा संचालित 1281 मदरसों को बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: असम में मदरसों पर नजर रखेगी सरकार, जिहादियों पर रोक लगाने के लिए उठाया कदम
राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की कि मदरसे अब हजारों विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, “माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) के तहत सभी सरकारी और प्रांतीय मदरसों को सामान्य स्कूलों में परिवर्तित करने के परिणामस्वरूप स्कूल शिक्षा विभाग, असम ने आज एक अधिसूचना द्वारा 1281 एमई मदरसों के नाम बदलकर मिडिल इंग्लिश (एमई) स्कूल कर दिया है।”
टिप्पणियाँ