Uttarakhand News: उत्तराखंड के जंगलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उल्लुओं को शिकारियों से बचाने के लिए वनकर्मी दिन-रात उनकी हिफाजत में लगे हुए हैं।
खबर थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन हकीकत यही है कि दीपावली के दिन तक वनकर्मी बहुत ही गंभीरता से उल्लुओं की सुरक्षा में लगे रहेंगे. ऐसा आदेश वन मुख्यालय से आदेश मिला हैं। खास तौर पर कॉर्बेट, राजाजी टाइगर रिजर्व और नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में उल्लुओं की सुरक्षा के लिए गश्त की जा रही है। वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें सुरक्षा गश्त पर लगाया गया है।
दरअसल उल्लू को लक्ष्मी जी की सवारी माना जाता है जिसकी वजह से उल्लू को पकड़ा कर मुंह मांगे दामों में उसे बेचा जाता है। ऐसा भी बताया गया है कि तांत्रिक लोग दीपावली की रात दी जाने वाली बलि के रूप में उल्लुओं का इस्तेमाल करते रहे हैं। इस कारण उल्लुओं को पकड़ने के लिए शिकारी दीपावली से पहले ही जंगलों में चले जाते हैं।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने कहा कि हम हर साल उल्लुओं की सुरक्षा के लिए जंगल में विशेष गश्त करते रहे हैं, इस साल भी हमारे वन सुरक्षाकर्मी रेड अलर्ट पर हैं, यह चौकसी दिवाली तक जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ