एक दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री भारतभूषण, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मोनिका अरोड़ा सहित कुछ अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
हर वर्ष की भांति इस बार भी नवरात्र पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, मयूर विहार (दिल्ली) द्वारा श्रीरामलीला का मंचन किया गया। विशेष बात यह है कि इस रामलीला के सारे कलाकार क्षेत्र के बच्चे ही हैं, जो ‘मयूर यूथ क्लब’ के अंतर्गत मंचन करते हैं।
प्रतिदिन श्रीरामलीला के प्रारंभ होने से पहले संत और गणमान्य लोगों द्वारा भगवान राम और महर्षि वाल्मीकि के चित्रों के आगे दीप प्रज्ज्वलन किया गया। एक दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री भारतभूषण, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मोनिका अरोड़ा सहित कुछ अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
श्रीरामलीला का मुख्य आकर्षण राम वनवास, ताड़का वध, जटायु मरण और सीता हरण प्रसंग रहे। दशहरे के अवसर पर सनातन विरोधियों का पुतला भी जलाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन वासुदेव, विपिन जैन, महामंत्री कमल गुप्ता, मंत्री सुनील चौधरी, कोषाध्यक्ष सज्जन भारद्वाज और मार्गदर्शक भगवान दास, दीपक शर्मा एवं ब्रज बिहारी गुप्ता के साथ धनेश्वर चौधरी, दलीप राय, ज्ञान माहेश्वरी और आशीष खरे का विशिष्ट सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ