रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने गौकशी की सूचना पर जौरासी जबरदस्तपुर गांव में एक घर पर छापा मारकर घर के आंगन में गौकशी कर रहे समीम, दानिश, दिलशाद और वशी नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 25 किलो गौमांस के साथ गौकशी के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि काफी दिन बाद गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम के द्वारा क्षेत्र में गौकशी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुछ समय पहले तक गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गौकशी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है। हालांकि कुछ समय से गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम गौकशी के खिलाफ कार्रवाई करते दिखाई नहीं दे रही थी।
फिलहाल बीते रोज गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने पुलिस के साथ जौरासी जबरदस्तपुर गांव में एक घर में छापा मारा, जहां घर के आंगन में गौकशी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं टीम ने मौके से 25 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियाँ