चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नूंह में आज (सोमवार) ब्रजमंडल यात्रा के आह्वान के बीच सुबह पुलिस के साये में साधु-संतों के एक समूह ने नल्हड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा में होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाओं को 27 अगस्त को सील किया जा चुका है। हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर भी सील हैं।
बॉर्डर एरिया में पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। रविवार को जिले के गांवों की मस्जिदों से मुनादी कराई गई है कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी जगह पर चार से अधिक लोग इकट्ठे न हों। कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ