विकासनगर देहरादून: पछुवा देहरादून के सहसपुर इलाके में पिछली 14 जुलाई को शिवभक्त कांवडियों पर पथराव करने वाली मुस्लिमों की भीड़ का नेतृत्व करने वाले राशिद पहलवान के खिलाफ एसएसपी देहरादून ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। दो दिन पहले राशिद की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। राशिद के भाई जावेद और अबरार के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट लगाया है ये दोनों अभी फरार हैं।
राशिद अभी जेल में है। जबकि उसके भाई जावेद सहित नौ लोगों की अग्रिम जमानत हो चुकी है, इस घटना में पुलिस ने राशिद सहित अज्ञात एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था बाद में सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की गई थी।
सीएम धामी ने देहरादून एसएसपी को इस मामले में ढिलाई बरतने पर फटकार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। जानकारी के अनुसार राशिद की संपत्तियों की भी जांच हो रही है, क्योंकि वो यहां सफेदपोश माफिया के रूप में जाना जाता है और मुस्लिम सेवा संगठन के नेता के रूप में अपनी पहचान बना रहा था।
पुलिस के अनुसार राशिद पहलवान पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दु पहलवान द्वारा विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर धोखाधड़ी से जमीनों पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने, अपहरण, बलवा एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने आदि आपराधिक कृत्य किए गए। जिनके संबंध में थाना सहसपुर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त राशिद पहलवान द्वारा इन मुकदमों का हवाला देते हुए आम जनता को डराना, धमकाना एवम मारपीट करना प्रकाश में आने एवम कभी भी कोई संगीन अपराध कारित करने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार अभियुक्त राशिद पहलवान उसके अन्य साथी/ भाई जावेद, अबरार पुत्रगण अब्दुल हमीद पूर्व मिद्दु पहलवान निवासी गण शंकरपुर हुकूमत पुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के विरुद्ध जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात थाना सहसपुर पर दिनांक 21.08.2023 को मु.अ.सं.- 220/2023 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष चकराता कुलवंत सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
बतादें, गैंगस्टर राशिद पहलवान वर्तमान में जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध है। गैंगस्टर जावेद एवम गैंगस्टर अबरार वर्तमान में फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त गैंगस्टरों द्वारा अवैध साधनों से अवैध रूप से अर्जित की गई चल,अचल, नामी, बेनामी संपत्ति को चिन्हित कर अधिग्रहण, धवस्तीकरण की कार्रवाई शीघ्र अमल में लाई जाएगी
आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर, दुराचारी अभियुक्त, गैंगस्टर राशिद पहलवान
1-मु०अ०सं० 189/06 धारा 323,325 भादवि
2- मु०अ०सं० 133/15 धारा 307,326,427,34 भादवि
3-मु०अ०सं०167/16 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि
4-मु०अ०सं० 220/16 धारा 147,152,153,323,353,186 भादवि व 2/3 लोक संपति हानि निवा०अधि०
5-मु०अ०सं० 224/16 धारा 420,120बी भादवि
6-मु०अ०सं० 84/17 धारा 171(च),188 भादवि
7-मु०अ०सं० 149/17 धारा 365,147,323,506 भादवि
8-मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-गैंगस्टर जावेद
1-मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
2-मु०अ०सं० 211/23 धारा 323,147,448,504,506 ipc
3-मु०अ०सं० 17/2017 धारा 420 467 468 471 120B ipc
4-मु०अ०सं० 28/2019 धारा 370,411 ipc व 4/21 खनन अधिनियम
5-मु०अ०सं० 108/20 धारा 188,269 ipc
आपराधिक इतिहास अभियुक्त- गैंगस्टर अबरार
1-मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
2-मु०अ०सं० 211/23 धारा 323,147,448,504,506 ipc
3-मु०अ०सं० 89/2017 धारा 452,323,504,506 ipc
शमीम हुआ जिला बदर
पछुवा देहरादून में अपराधिक मामलों में लिप्त रहने वाले शमीम को भी पुलिस ने गुंडा एक्ट लगाते हुए जिला बदर कर दिया है, पुलिस ने शमीम को जीप में बिठाकर हिमाचल सीमा में छोड़ दिया और अगले छ: महीने तक देहरादून जिले में प्रवेश नहीं लेने का फरमान सुना दिया है।
टिप्पणियाँ