जम्मू। भारतीय सेना ने कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादियों मार गिराने और हथियार बरामद किये जाने की पुष्टि की है। सेना ने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है। डिफेंस पीआरओ, जम्मू ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक न्यूज प्रकाशित की गई है, आपको बताना चाहता हूं कि ऐसा कोई भी ऑपरेशन राजौरी-पुंछ में नहीं किया गया है। कल घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी।
जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राजौरी-पुंछ में सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की ख़बरें सच नहीं है। उन्होंने कहा कि पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के साथ सटे बालाकोट सेक्टर में एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया था। उन्होंने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक तो नहीं, लेकिन हां पाकिस्तान पर एक बड़ा ऑपरेशन जरूर है। सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार रात को की गई।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, 30 कारतूस, दो हथगोले और पाकिस्तान में निर्मित कुछ दवाइयां बरामद की गईं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एलओसी के पार लांचिंग पैड में पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्षेत्र (पुंछ व राजौरी जिलों) में किसी बड़े हमले की योजना तैयार करने की सूचना मिली थी। इन लांचिंग पैड पर पाकिस्तानी सेना, उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बैट टीम की हलचल भी बढ़ गई थी। इससे पहले कि दुश्मन अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देता, भारतीय सेना ने न केवल पूरे षड्यंत्र को विफल कर दिया बल्कि साफ संदेश भी दे दिया कि भारत अपनी सीमा के पास आतंकी गतिविधियां नहीं पनपने देगा।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ