उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया जा रहा था और रविवार को पढ़ाई हो रही थी। यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया। उसके बाद जिला प्रशासन ने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। लखीमपुर-खीरी जनपद के पास बस स्टेशन रोड पर स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज है। इस कॉलेज में शुक्रवार को जुमे के दिन छुट्टी कर दी जा रही थी और उसके बदले में रविवार को पढ़ाई हो रही थी, जबकि सरकारी व्यवस्था के अनुसार रविवार को अवकाश घोषित रहता है।
ये मामला कुछ इस तरह से प्रकाश में आया कि रविवार के दिन स्कूल के बच्चे ड्रेस पहन कर के स्कूल जाते हुए देखे गए। उत्सुकता वश कुछ लोगों ने उन बच्चों से पूछा कि रविवार के दिन कहां जा रहे हो तो उन बच्चों ने बताया कि रविवार को स्कूल खुला रहता है। साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को रहती है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला प्रकाश में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। किस नियम के तहत शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। इसके पहले भी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में शुक्रवार को स्कूल में अवकाश घोषित करने का मामला प्रकाश में आ चुका है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में देवरिया जनपद के नवलपुर में सरकारी प्राथमिक स्कूल को इस्लामिया बनाने का प्रकरण सामने आया था। यह भी संज्ञान में आया कि देवरिया जनपद में कुछ और जगहों पर भी ऐसे स्कूल हैं, जहां इस्लामिक नियम क़ानून लागू किये गए थे। इन सभी स्कूलों का नाम बदलकर ‘इस्लामिया’ स्कूल कर दिया गया था। देवरिया जनपद के नवलपुर, रामपुर कारखाना, सामी पट्टी, करमहा, पोखर भिंडा और देसही देवरिया ब्लाक के हरैया प्राथमिक स्कूल को इस्लामिक स्कूल बनाया गया था। सुल्तानपुर जनपद में सात स्कूल, बाराबंकी में चार, सीतापुर में तीन, हरदोई में तीन, फैजाबाद में एक, श्रावस्ती में एक एवं गोरखपुर में एक स्कूल में प्राथमिक स्कूल के आगे इस्लामिया लिख दिया गया था। सुल्तानपुर जनपद के दुबे ब्लाक में मुसलमान बाहुल्य गांव बनकेपुर, फिरोजपुर कला, कुंदवार ब्लाक के धरावां और गंजेहड़ी, बल्दीराय ब्लाक के नन्दौली, दोस्तपुर नगर पंचायत, कूड़ेभार ब्लाक के इटकौली में स्थित प्राथमिक स्कूलों के नाम के साथ ‘इस्लामिया’ लिख दिया गया था। इन स्कूलों को रविवार को कक्षाएं चलती थी और शुक्रवार को अवकाश रहता था। बाराबंकी जनपद में दरियाबाद, बनगवां, मोहल्ला गढ़ी, सतरिख में ‘इस्लामिया’ स्कूल संचालित किय जा रहे थे।
श्रावस्ती जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालय सत्ती चौरा की दीवार पर इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय भिनगा लिखा गया था। सीतापुर के लहरपुर के क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर, प्राथमिक विद्यालय शाहकुलीपुर, प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर शाहपुर, इस्लामिया नाम से चल रहे थे। फैजाबाद जनपद में सोहावल खंड शिक्षा क्षेत्र में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय कोला के नाम से चल रहा था। हरदोई जनपद के बिलग्राम के मलकंठ और बावन में भी इस्लामिया स्कूल चल रहे थे। दरअसल जहां-जहां पर मुसलमानों की आबादी अधिक है, वहां पर स्कूलों के नाम के साथ इस्लामिया जोड़ दिया गया था।
टिप्पणियाँ