गाजीपुर। गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह 191 के सदस्य जाकीर हुसैन उर्फ विक्की की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में स्थित डेढ़ करोड़ की भूमि भवन को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। तहसीलदार सदर और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल के साथ मुनादी करा कर भूमि भवन को कुर्क किया गया।
इस संदर्भ में सीओ सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गैंगस्टर के तहत यह कार्रवाई की गयी है। जाकिर हुसैन उर्फ विक्की मुख्तार अंसारी का सहयोगी था। मुख्तार गैंग में शामिल होकर अनेक अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। इस भूमि भवन में मदरसा का भी संचालन करता था। इस भूमि और भवन की कीमत 41 लाख 29 हजार है जिसकी बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है।
बता दें कि बीते मई माह में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय की करीब 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया था। अंगद राय कभी माफिया मुख्तार अंसारी के अपराध के साम्राज्य का मजबूत किरदार हुआ करता था। इसके अलावा मुख्तार अंसारी के करीबी रहे कमलेश सिंह प्रधान के दो मंजिला मकान पर भी बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी। फुल्लनपुर क्रॉसिंग के पास बने मकान को ध्वस्त कर दिया गया था। कमलेश प्रधान भी हिस्ट्रीशीटर था।
टिप्पणियाँ