ऋषिकेश । नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को होने जा रही जी-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जी20के सभी देशों से आए विशेषज्ञ उत्तराखंड में भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर मंथन करते हुए रणनीति बनाकर उसे दिसंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन में रखेंगे।
आज सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। इसके बाद इन सभी को नरेंद्रनगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन हैं वहां ले जाया गया।
जी20 के लिए आए मेहमान ऋषिकेश में 24मई गंगा आरती में भी भाग लेंगे। विदेशी मेहमान आदर्श गांव को भी देखने जाएंगे।
सूचना महा निदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश और नरेंद्र नगर को मेहमानों के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।हमारे देश की यादें लेकर वो जब अपने देश जायेंगे तो हमारे तीर्थाटन, पर्यटन, योग के विषय में अपने अनुभव को साझा करेंगे।
टिप्पणियाँ