देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 10,542 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 27 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जबकि 8,175 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,50,649 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 487 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,40,014 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.46 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 57 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 41 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए थे।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में एक दिन की राहत देने के बाद कोरोना महामारी के संक्रमण ने मंगलवार को जयपुर और झालावाड़ जिलों में एक-एक संक्रमित की सांसें छीन ली। प्रदेश में मंगलवार को 547 नए संक्रमित भी मिले। इसके मुकाबले 235 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले 2858 रह गए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को अजमेर में 18, अलवर में 50, बांसवाड़ा में 5, भरतपुर में 69, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 32, बूंदी में 5, चित्तौड़गढ़ में 20, चूरू में एक, दौसा में 11, धौलपुर में दो, डूंगरपुर में नौ, श्रीगंगानगर में सात, हनुमानगढ़ में तीन, जयपुर में सबसे ज्यादा 135, जैसलमेर में पांच, जालोर में आठ, झालावाड़ में सात, झुंझुनूं में दो, जोधपुर में 42, नागौर में 43, पाली में एक, प्रतापगढ़ में पांच, राजसमंद में 12, सवाई माधोपुर में नौ, सीकर में 19 और उदयपुर में 22 नए संक्रमित सामने आए।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को 6,223 लोगों की जांच की गई। इनमें से 531 में कोरोना की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे में चार संक्रमित व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। इस अवधि में 265 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 है। मृतकों में रायपुर, महासमुंद, सरगुजा और कांकेर के मरीज हैं। यह लोग कोरोना के साथ अन्य किसी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में थे।
पश्चिम बंगाल में मास्क का अनिवार्य
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के तेज होते रफ्तार के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बचाव के लिए विशेष निर्देशिका जारी की है। मंगलवार रात जारी इस निर्देशिका में कोरोना रोकथाम के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। राज्य सरकार की निर्देशिका में स्पष्ट किया गया है कि कहीं भी भीड़भाड़ एकत्रित करने से बचना होगा। इसके अलावा मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचने की हिदायत दी गई है। साबुन और सैनिटाइजर के इस्तेमाल को भी जारी रखने को कहा गया है। सरकार ने अपनी निर्देशिका में कहा है कि किसी को भी अगर सर्दी खांसी बुखार है तो उसे तत्काल कोरोना जांच करानी चाहिए। साथ ही राज्य सरकार के हेल्पलाइन नंबर 14416 पर संपर्क करने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 90 लोगों के संक्रमित होने के आंकड़े पेश किए गए हैं। पिछले छह महीनों में यह सबसे अधिक है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 641 हो गई है।
टिप्पणियाँ