प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है। प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। 75 जिलों के डीएम और एसपी को शहरों में निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई को उस वक्त मार दिया गया, जब पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए है। माफिया बदर्स की हुई हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज के अलावा लखनऊ, अयोध्या कानपुर, गोरखपुर सहित सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों को जिलों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश दिए गए है। साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जनपदों में सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस गश्त करने को कहा गया है।
VIDEO : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या का लाइव वीडियो आया सामने
मुख्यमंत्री आवास पर देर रात विशेष पुलिस महानिदेशक-क़ानून एवं व्यवस्था-प्रशांत कुमार एवं पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा को बुलाया गया। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी को विशेष विमान से प्रयागराज जाने के निर्देश दिए। प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्देश। वहीं 75 जिलों के डीएम और एसपी को भी अलर्ट पर रखा है।
मिट्टी में मिल गया माफिया, अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में इंटरनेट बंद
टिप्पणियाँ