नव संवत्सर 2080 के शुभागमन के अवसर पर आदिशंकराचार्य जनसेवा ट्रस्ट, दिल्ली और श्री हरिधाम साईं ट्रस्ट, मयूर विहार के तत्वावधान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ आचार्य महामंडलेश्वर बालकानन्द गिरि जी महाराज और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
नव संवत्सर 2080 के शुभागमन के अवसर पर प्रसिद्ध रामकथा वाचक और भजन गायक पंडित रवि प्रकाश शर्मा ने सुंदर कांड की चौपाइयां, भजन व भक्ति संगीत से उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
बालकानन्द गिरि जी महाराज ने कहा कि घरों में सनातन धर्म के संस्कार जाने से ही सांस्कृतिक विरासत अग्रसर होगी। श्री दिनेश चंद्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु नववर्ष के कार्यक्रम को प्रत्येक मंदिर में मनाया जाना चाहिए।
प्रसिद्ध रामकथा वाचक और भजन गायक पंडित रवि प्रकाश शर्मा ने सुंदर कांड की चौपाइयां, भजन व भक्ति संगीत से उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
टिप्पणियाँ