पंजाब से भागे हुए खालिस्तान समर्थक अमृत पाल को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने इस बात का खंडन किया है कि नेशनल इन्वेस्टगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम उत्तराखंड आई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने इस खबर को निराधार बताते हुए कहा है कि मीडिया में लगातार ये चलाया जा रहा है कि अमृत पाल की तलाश में एनआईए की टीम उत्तराखंड में है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस लगातार पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों के संपर्क में सूचनाएं साझा करती रही है।
उल्लेखनीय कि मीडिया में अमृत पाल के हरियाणा से उत्तराखंड में जाने की खबरे चलाई जा रही थी।जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस को खंडन करना पड़ा है, अमृत पाल के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग जाने की खबरे आ रही थी।
ऐसी भी जानकारी पुलिस को मिली थी कि उत्तराखंड में भी अमृत पाल के समर्थक है, इनमे से कुछ लोगो के पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी चेक किए और तीन लोगो को चलान करके उन्हे हिरासत में भी लिया, बहुत से युवकों ने पुलिस की सख्ती देख कर अपनी अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी ।
बरहाल नेपाल बॉर्डर से लेकर तराई के इलाको में पुलिस एलर्ट मोड पर है , आईजी डा नीलेश भरने का कहना है कि हम बराबर निगरानी कर रहे है और बॉर्डर पर एसएसबी भी चौकस है।
टिप्पणियाँ