उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में दबंग पति ने बीवी को तीन तलाक दिया। अब ससुर से हलाला कराने के लिए दबाव बना रहा है, जिसका शिकायत लेकर पीड़िता जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की फरियाद सुनकर अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मोहल्ला तलैया साहबजादगान निवासी एक महिला ने मंगलवार को जनपद एटा के मोहल्ला काजी मारहरा निवासी पति अली अशरफ कादरी पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। उसने यह भी कहा कि पति ने अपने पिता से हलाला कराने कहा है। इसकी शिकायत उसने थाना मऊदरवाजा पुलिस में की था, जहां आरोपियों पर अपराध संख्या 373/ 2022 धारा 323 504 506 धारा 4 मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
मुस्लिम महिलाओं की तलाक प्रक्रिया ‘खुला’ पर मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए कोर्ट ने क्या कहा ?
महिला मंगलवार को न्याय की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार डीएम कार्यालय से निकलकर गाड़ी से जाते समय पीड़िता उनके वाहन के सामने खड़ी हो गई। सुरक्षाकर्मी ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर मजिस्ट्रेट को दिया। मामले की गंभीरता को देखकर मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार वापस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने महिला की फरियाद सुनी।
इसके बाद डीएम संजय कुमार ने पीड़िता से मुलाकात की। पीड़ित महिला ने डीएम को भी शिकायती पत्र दिया। बताया कि मऊदरवाजा थाना के विवेचक ने नामजद आरोपी सईदउल्ला, रिहाना, निदा, फैजी, शोएब, मुशीर, सरवर हाफिज, मास्टर से साठगांठ कर उनके नाम मुकदमे से निकाल दिए। बताया कि आरोपी पति अली अशरफ कादरी शातिर किस्म का है। तीन तलाक देने का विरोध करने पर उसने पिटाई की और तमंचा दिखाकर धमकाया कि यदि कानूनी कार्रवाई की तो तेरी लाश का भी पता नहीं लगेगा। उसने वापस साथ रखने के लिए पिता से हलाला कराने की बात कही है।
दहेज के लिए मारपीट करके घर से निकाला, शौहर ने भी दिया तीन तलाक, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित महिला ने आशंका जताई कि मुकदमे की पैरवी में फतेहगढ़ अदालत आते जाते समय पति मेरी व वृद्ध मां की हत्या करवा सकता है। न्याय न मिलने के कारण मैं मासूम बच्ची के साथ दर-दर भटक रही हूं। महिला ने चेतावनी दी है कि मेरे जाहिर पति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वह मासूम बेटी के साथ आत्महत्या कर लेगी। महिला ने मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की फरियाद की। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है।
टिप्पणियाँ