पंजाब में विवादों में रहे चर्चों व पादरियों के ठिकाने पर आज परवर्तन निदेशालय की टीमों ने अचानक छापामारी की। अर्धसैनिक बलों के साथ चर्चों व पादरियों के घर पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने इन स्थानों को सील कर दिया है। किसी को न तो चर्च के अंदर जाने की इजाजत है और न ही किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल के जवान भी हैं।
यह छापेमारी जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में हुई है। इससे चर्च से जुड़े लोगों में हडक़ंप मच गया है। जालंधर के ताजपुर स्थित प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं, मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी किसी चर्च के प्रोफेट के घर पर रेड हुई है।
ज्ञात रहे कि पंजाब की चर्चों में विदेशों से उच्च स्तर पर फंडिंग होने, इनका प्रयोग नई चर्चों के निर्माण, लोगों को कथित तौर पर लालच देकर मतांतरण करने के आरोप लगते रहे हैं। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी ने किन मामलों को लेकर यह छापामारी की है।
टिप्पणियाँ