नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 12 से 14 मार्च तक होगी। इस बैठक में सांगठनिक कार्य विस्तार, संपर्क विस्तार और भारत के खिलाफ समय-समय पर बनाये जाने वाले निगेटिव नैरेटिव पर चिंतन होगा। इसके अलावा अन्य प्रमुख विषयों पर भी देशभर से इकठ्ठा होने वाले प्रतिनिधि चिंतन करेंगे।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को ट्विटर के जरिए बताया कि 12, 13 एवं 14 मार्च को हरियाणा के समालखा (सोनीपत) में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होने वाली है। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, मुकुंद, रामदत्त, अरुण कुमार और संघ के अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारी सहभागी रहेंगे। सभी प्रांतों से सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, क्षेत्र एवं प्रांत के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारकों के साथ संघ प्रेरित विविध संगठन के अखिल संगठन मंत्री और उनके सहयोगी भी बैठक में हिस्सा लेंगे। संघ और उससे जुड़े विभिन्न संगठनों के देशभर से 1450 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। विगत वर्ष 2022 में गुजरात के कर्णावती में हुई बैठक में तय बिंदुओं पर प्रगति की चर्चा भी समालखा में होने वाली बैठक में होगी। प्रतिनिधि सभा में संघ के कार्य विस्तार और समय-समय पर भारतीय समाज, सभ्यता, परंपराएं और अन्य चीजों के बारे में फैलाए जाने वाले निगेटिव नैरेटिव पर चिंतन किया जाएगा। भारत के बारे मे फैलाई जानेवाली नकारात्मकता को रोकने पर संघ विशेष चिंतन करेगा।
टिप्पणियाँ