केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से ध्यान लगा कर, ध्यान गुफाओं को श्रद्धालुओं में प्रचलित कर दिया था। वैसी ही गुफाएं अब बदरीनाथ धाम परिसर में भी बनाई गई हैं।
बदरीनाथ धाम मंदिर समिति के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि ऋषि गंगा के किनारे दो गुफाओं का निर्माण पूरा हो गया है। अभी और गुफाएं बन रही हैं। यहां श्रद्धालु ध्यान लगा सकेंगे। ये गुफाएं बदरीनाथ नगर पंचायत द्वारा बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी इन गुफाओं को ऑफ लाइन बुकिंग के जरिए दिया जाएगा, बाद में इसे ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को आबंटित किया जा सकेगा।
गत्ते के डिब्बे में प्रसाद
बदरीनाथ धाम में अभी तक प्रसाद पीवीसी थैली में वितरित किया जाता था। मंदिर प्रशासन ने आगामी यात्रा सीजन में इसके स्थान पर गत्ते के डिब्बे में प्रसाद वितरण कराने का निर्णय लिया है और इसमें स्थानीय लोगों की भागेदारी लेने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि माता वैष्णो देवी ट्रस्ट द्वारा भी अब गत्ते के डिब्बे में प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ