वाराणसी। पूर्व विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। भदोही के जिलाधकारी गौरांग राठी के आदेश पर मिर्जापुर जनपद के लालगंज क्षेत्र में अवैध तरीके से अर्जित की गई 10.92 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। विजय मिश्रा ने अवैध ढंग से बेटे-बहू और समधी के नाम से 6.6260 हेक्टेयर भूमि अर्जित की है, जिसे भदोही जिलाधकारी के आदेश के बाद जल्द ही जब्त कर लिया जाएगा।
पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपराध से धन अर्जित कर जमीनों को खरीदा है। आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद विजय मिश्रा पर हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म और जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज हैं। विजय मिश्रा पर 83 मुकदमे दर्ज हैं। भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी। विजय ने बेटे विष्णु, बहू रूपा और समधी रमेश के नाम से मिर्जापुर जिले में लालगंज तहसील के आराजी मौजा भूसी पथरहा में 6.6260 हेक्टेयर जमीन अवैध तरीके से अर्जित की है। दबाव बनाकर अपराध से अर्जित पैसों से जमीन खरीदी गई है।
विजय मिश्रा पर आरोप है कि गैंग बनाकर जमीनों पर कब्जा करने का कार्य करता रहा है। अपराध से अर्जित पैसों को जमीन संबंधित कार्यों में लगाता रहा है। विरोध करने पर किसानों को धमकी देकर जमीन को जबरदस्ती कब्जा करता रहा है। इस कार्य में उसका बेटा विष्णु मिश्रा उसका साथ देता रहा है। पुलिस द्वारा उसकी और भी आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है। भदोही के अलावा अन्य जनपदों में भी उसका नेटवर्क फैला है।
टिप्पणियाँ