मध्यप्रदेश के इंदौर से राजस्थान गई हिंदू युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां शाहरुख नामक आरोपी ने अपना नाम राजकुमार बताकर पीड़िता से दोस्ती की, फिर कोर्ट मैरिज कर लिया। सच्चाई पता चलने पर पीड़िता ने विरोध किया तो उस पर मतांतरण का दबाव बनाने लगा। परेशान पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह 10 महीने पहले सहेली के साथ इंदौर से उदयपुर गई थी, वहां उसकी सहेली को एक होटल में जॉब मिला था। उदयपुर रेलवे स्टेशन से होटल जाने के लिए पीड़िता ने टैक्सी बुक की, जिसमें आरोपी शाहरुख से उसकी मुलाकात हुई। उस दौरान उसने अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार बताया। उसके बाद रोजाना होटल जाने के लिए उसी की टैक्सी को बुलाने लगे।
आरोपी शाहरुख ने धीरे-धीरे पीड़िता से नजदीकी बढ़ाई। फिर प्यार करने की बात कहकर उससे शादी करने की बात कही। लगभग 5 महीने पहले कोर्ट मैरिज करके दोनों साथ रहने लगे। दीपावली के समय आरोपी के मोबाइल में फोन आया। जब पीड़िता ने उठाया तो फोन पर आरोपी की पत्नी थी। उसने बताया कि उसका नाम राजकुमार नहीं, बल्कि शाहरुख है और वह विवाहित है। उसके दो बच्चे भी हैं।
पीड़िता ने जब आरोपी से मजहब छिपाने और विवाहित होने की बात छिपाने के बारे में पूछा तो आरोपी उस पर मतांतरण करने की बात कहने लगा। आरोपी ने कहा कि मेरे मजहब में चार शादियां जायज हैं। तू भी मुसलमान बन जा। मना करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़िता किसी तरह उदयपुर से इंदौर आ गई। उसके बाद भी आरोपी उसे कॉल कर धमकी देता रहा। पीड़िता ने घरवालों को पूरी जानकारी दी। उसके बाद हिंदू जागरण मंच के लोगों की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के कहने पर पीड़िता ने कॉल कर आरोपी शाहरुख को परिवार से बातचीत करने के बहाने इंदौर बुलाया। उसके यहां आते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ