उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच कानपुर में स्वाइन फ्लू का दूसरा मामला सामने आया है। कानपुर जनपद में तैनात डिप्टी सीएमओ को स्वाइन फ़्लू का संक्रमण हो गया है। स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने डिप्टी सीएमओ के परिजनों का भी स्वाइन फलू का टेस्ट कराया है। अक्टूबर माह में ही स्वाइन फ्लू के कारण मेडिकल के छात्रा की कानपुर जनपद में मृत्यु हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद में स्वाइन फ्लू का दूसरा मरीज मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है। डिप्टी सीएमओ डॉ. ओपी गौतम का स्वास्थ्य खराब होने के बाद स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिजनों की भी जांच लखनऊ पीजीआई में कराई गई है। उन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉ. ओपी गौतम विगत कुछ दिनों से जुखाम और बुखार से पीड़ित थे। इस दौरान उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।
डॉ. गौतम को आइसोलेशन में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कानपुर जनपद में एमबीबीएस की छात्रा को कुछ दिन पहले स्वाइन फ़्लू हो गया था। हालत गंभीर होने पर लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। 15 दिन तक आईसीयू में रहने के बाद गत 11 अक्टूबर को छात्रा की मृत्यु हो गई। मेडिकल के छात्रा की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय जांच टीम और डब्ल्यूएचओ की टीम ने निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजी थी।
टिप्पणियाँ