अमेरिका के अन्य शहरों की तरफ न्यूयॉर्क में भी इस बार दुर्गा पूजा उत्सव की छटा ही निराली है। वहां जगह जगह लोगों ने पंडाल सजाकर मां दुर्गा की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की हैं। पूजा में सिर्फ भारतीय समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में अमेरिकी भी शामिल होकर भारतीय संस्कृति की झलक पा रहे हैं और भाव विभोर हो रहे हैं।
न्यूयॉर्क सिटी में तो इस बार पूजा पंडाल में मेयर एरिक एडम्स और उपायुक्त दिलीप चौहान पहुंचे और मां दुर्गा की आराधना में शामिल हुए। मेयर एरिक ने वहां उपस्थित भारतीय समुदाय के बीच कहा कि वे पूजा में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
दुर्गा पूजा और विजयादशमी का उत्सव भारत सहित दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है। दो साल चलीं कोरोना की पाबंदियों के बाद इस साल न्यूयार्क में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जा रही है। पंडाल भी अलग-अलग थीम सजाए गए हैं। न्यूयॉर्क सिटी में एक पूजा पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को उस वक्त आश्चर्य मिश्रित खुशी हुई जब उन्होंने मेयर एरिक एडम्स को अपने बीच आकर मां दुर्गा की पूजा करते देखा।
एरिक ने कहा कि यह उत्सव ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किलों भरे वक्त में सबको इस तरह की पूजा की प्रशंसा करनी चाहिए। उनके साथ वहां पूजा करने न्यूयॉर्क सिटी के उपायुक्त दिलीप चौहान भी आए थे।
बाद में मेयर एरिक एडम्स ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। यह ऐसी चीज है, जिसकी हम सबको इस चुनौतीपूर्ण वक्त में सराहना करनी चाहिए। आज की रात क्वीसं शहर के बंगाली समाज के बीच आकर पूजा में शामिल होना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है।”
ये वही मेयर एरिक हैं जिन्होंने पिछले महीने उत्तरी अमेरिका हिंदू मंदिर सोसायटी द्वारा आयोजित गणेश शोभायात्रा में भाग लिया था। तब उन्होंने इसे एक सुखद अनुभव बताया था।
टिप्पणियाँ