राजस्थान के कोटा से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों अब्बा ने अपना मजहब छिपाकर एक अनुसूचित जाति की हिंदू युवती को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया और उसके साथ दो साल तक संबंध बनाता रहा। जब पीडिता को इस बात का पता चला तो उसने मुस्लिम युवक से बात करना बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी उसे धमकी देकर उसे मिलने बुलाता और उसके साथ दुष्कर्म करता। अंत में पीडिता ने तंग आकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसके बाद से आरोपी द्वारा पीड़िता से केस वापस लेने का दबाव बनाया गया और ऐसा न करने पर उसे गला काट कर जान से मरने की धमकी दी।
क्या है पूरा मामला
अनुसूचित जाती, मीणा समुदाय की 24 वर्षीय पढ़ी लिखी लड़की वर्षा (बदला हुआ नाम) जो पढाई के लिए कोटा में निवास कर रही थी। वर्षा फ़िलहाल एक कोचिंग सेंटर में रिसेप्शनिस्ट है और उसके पिता खेती करते हैं। वर्षा चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है। पिछले 10 साल से कोटा में भाई-बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन पिछले 3 साल से कोटा में अकेले रह रही थी।
साल 2017 में वर्षा जब अपने गांव गयी तो वहां उसका मोबाइल ख़राब हो गया और वो इसको ठीक करवाने के लिए बंटी (32) की दुकान पर गई। बंटी ने मोबाइल ठीक करने के लिए उसका मोबाइल रख लिया और उसको उपयोग करने के लिए बदले में खुद का मोबाइल दे दिया। बंटी ने खुद को उसी के समाज का युवक बताया तथा किसी तरह वर्षा से उसके मोबाइल नंबर ले लिए। वर्षा सुल्तानपुर से कोटा आ गयी और कुछ दिनों बाद बंटी ने वर्षा से मोबाइल कोटा में ही दे देने के बहाने उसका पता पूछ लिया। फिर किसी न किसी बहाने पीड़िता से बात करना शुरू कर दिया और खुद को बड़ा जमींदार बताकर वर्षा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
पीड़िता ने बताया कि “14 फरवरी 2017 को बंटी ने रूम पर आकर शादी का प्रपोजल रखते हुए नशे वाली चाउमीन दी जिसे खाकर मैं बेसुध हो गयी। जिसके बाद बंटी ने मेरे साथ बलात्कार कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर उस वीडियो से मुझे ब्लैकमेल कर आये दिन बलात्कार करता किया।”
आधार कार्ड हाथ लगने से खुली पोल
एक दिन जब बंटी का आधार कार्ड युवती के हाथ लगा तो उसे ज्ञात हुआ कि बंटी उर्फ़ अली हुसैन, मीणा समुदाय से नहीं, मुस्लिम है और पहले से शादीशुदा एवं दो बच्चों का अब्बा है। जिसके बाद युवती ने आरोपी युवक से बात करनी बंद कर दी। जिसके बाद आरोपी ने पुनः वीडियो के जरिये युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे उसकी कमाई के पैसे भी मांगने लगा। रोज-रोज के अत्याचार से तंग आकर युवती ने महावीर नगर थाने में लव जिहाद एवं अनुसूचित जाती के मामले में शिकायत दर्ज करवाई।
युवती ने बताया कि” शिकायत दर्ज करवाने के बाद अली हुसैन, उसकी माँ शकीला बानो एवं भाई बबलू हुसैन ने मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और शिकायत वापस नहीं लेने पर गला काट कर जान से मारने की धमकी दी है।” फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भा.द.सं. की धारा 376 (2)(11) एवं अनुसूचित जाती जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अली हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है एवं मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।
बजरंग दल ने की मदद
युवती ने लगातार मिल रही धमकी से घबरा कर बजरंग दल की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया। बजरंग दल के प्रांत सयोंजक योगेश रेनवाल ने युवती की पीड़ा सुनकर उसकी सहायता करते हुए पुलिस अधीक्षक के समक्ष रोष प्रकट किया एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाही की मांग की। योगेश रेनवाल ने इस मामले के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में बढ़ते लव जिहाद के मामलो को देखते हुए इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ