उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में कुछ हिन्दू परिवारों के पलायन का मामला प्रकाश में आया है. उस गांव के हिन्दू परिवारों ने पलायन का पोस्टर अपने घरों पर लगाया है. कुछ वंचित समाज के परिवारों का आरोप है कि गांव के प्रधान का पति हिन्दुओं को परेशान कर रहा है. वंचित समाज की बस्ती के लोगों का कहना है कि प्रधान का पति दबंग किस्म का व्यक्ति है और वह उन लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. आये दिन उसकी तरफ से धमकी भी दी जाती है. पलायन की खबर मिलने पर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस समझा – बुझा कर मामले को हल करने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना अंतर्गत सपहा दहाऊर टोला में ग्राम प्रधान का पति महफूज़ खान पानी की टंकी के बहाने वहां के वंचित समाज के लोगों को परेशान कर रहा है. जिस वजह से यहां के वंचित समाज के हिंदू परिवार पलायन करने के लिए विवश हैं. लगभग 20 घरों के बाहर पोस्टर लगा दिया गया है कि ‘मकान बिकाऊ है’. वंचित समाज की बस्ती के ग्रामीणों का आरोप है कि महफूज़ खान, अनुसूचित समाज के लोगों को धमकी देता है. महफूज़ खान के उत्पीड़न से परेशान होकर उन लोगों ने अपना – अपना घर बेचने का निर्णय लिया है. मकान बिकाऊ है, इस पोस्टर के लगने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन पोस्टरों को हटवा दिया. मगर ग्रामीण अपनी बात पर अडिग हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आबादी की जमीन पर कब्जा करके अगर पानी की टंकी बनाई जायेगी तो वो लोग गांव से पलायन कर जायेंगे. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर वहां के लोगों को समझाने का प्रयास किया.
इस विवाद के बारे में बताया जा रहा है कि बस्ती में आबादी की जमीन वंचित समाज के लोगों के कब्जे में है. उस जमीन पर प्रधान का पति पानी की टंकी बनवाना चाहता है. इस बात से वंचित समाज के लोग नाराज हैं . वो लोग चाहते हैं की पानी की टंकी कहीं अन्यत्र बनाई जाए. वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पानी की टंकी के लिए कहीं और भूमि चिन्हित की जायेगी.
टिप्पणियाँ