इजरायल और फिलिस्तीन के बीच की दुश्मनी पुरानी है। इस महीने की शुरुआत में ही फिलिस्तीन से सटे गाजा पट्टी पर फिलिस्तीन के कट्टरपंथी इस्लामी आतंकी संगठन हमास और इजरायली डिफेंस फोर्स के बीच भीषण झड़प हुई थी। इसके बाद अब आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी पर बुधवार (24 अगस्त) को अपनी ताकत दिखाने के लिए रॉकेट के साथ परेड निकाली। इस दौरान हमास ने इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनी कट्टरपंथियों के पोस्टर भी प्रदर्शित किए।
अगस्त की शुरुआत में एक बार फिर से गाजा पट्टी पर कब्जे की जंग उस वक्त तेज हो गई थी, जब हमास ने इजरायल में हमले कर दिए। जबाव में आईडीएफ ने पलटवार किया। इजरायल ने इस्लामिक जिहादियों पर फाइटर प्लेन के जरिए तगड़ा प्रहार किया। तीन दिन तक चले इस संघर्ष में 49 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इसमें आतंकवादी समूह के शीर्ष दो कमांडर और 10 अन्य लड़ाके शामिल थे।
वहीं इस मामले में इजरायल ने कहा था कि गाजा में फिलिस्तीनी आतंकियों के मिसफायर हुए रॉकेट की चपेट में आने से कम से कम 16 लोग मारे गए थे। इस युद्ध में इस्लामिक जिहादी संगठन ने दक्षिणी और मध्य इजरायल के कस्बों में लगभग 1,100 रॉकेट दागे। हालांकि, इन सभी को इजरायल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ही दीवाली के पटाखों की तरह फोड़ दिया। इस युद्ध में मिश्र ने मध्यस्थता की, जिसके बाद समझौता कराया जा सका।
दावा किया जाता है कि इस लड़ाई में सीधे तौर पर तो किसी इजरायली नागरिक को कोई क्षति नहीं पहुंची, लेकिन सैकड़ों लोग घायल हुए। केवल एक इजरायली नागरिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। आतंकी संगठन हमास पर इजरायली हमले के मिशन को मिशन ऑपरेशन ब्रेकिंग डॉन करार दिया था।
दोनों देशों के बीच का विवाद
यहूदी देश इजरायल की उत्पत्ति फिलिस्तीन से ही हुई है। इसी कारण दोनों देशों के बीच कई वर्षों से सीमा विवाद लगातार चला आ रहा है। गाजा पट्टी दोनों देशों के बीच की सीमा है, जिसे फिलिस्तीन अपना बताता है, लेकिन ये बीते 15 सालों से इजरायल के कब्जे में है। इसी साल जनवरी में भी हमास और इजरायल के बीच भीषण युद्ध हुआ था, जो कि 11 दिनों तक चला था।
गौरतलब है कि भूमध्यसागरीय तट पर इजराइल और मिस्र की सीमा पर से लगी गाजा पट्टी पांच प्रशासनिक क्षेत्रों में बंटी हुई है। इनमें उत्तरी गाजा, गाजा सिटी, देर अल-बलाह, खान यूनिस और राफाह प्रशासनिक क्षेत्र शामिल हैं। गाजा पट्टी का क्षेत्रफल लगभग 365 वर्ग किलोमीटर है, जो कि दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। माना जाता है कि इस पट्टी की कुल आबादी करीब 21 लाख बताई जाती है
टिप्पणियाँ