जौनपुर के मीरगंज थाना अंतर्गत बाजार में मोहर्रम जुलूस के दौरान थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर मोहर्रम जुलूस में खुले आम सर तन से जुदा का नारा लगाया गया। यह नारा मोहर्रम जुलूस के दौरान मुख्य बाजार में हिंदू बस्ती में लगाया गया। गुरुवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस मामले में गुरुवार को मीरगंज थानाध्यक्ष से बात करने पर पता चला कि इस मामले की जानकारी पुलिस को है। इसकी जांच सीओ मछलीशहर अतर सिंह कर रहे हैं। सीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जुलूस के दौरान नारेबाजी की गई है, जिसकी जांच की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मीरगंज थाना के अंतर्गत आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में मोहम्मद शकील पुत्र अफ़ज़ल, अब्दुल पुत्र रहमतुल्ला, ज़ीशान पुत्र नूर मोहम्मद, मोहम्मद हारिस पुत्र अकबर अली की संलिप्तता सामने आई है। इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना 10वीं मोहर्रम की है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही सभी पुलिस की हिरासत में होंगे। इस मामले में कुल अब तक 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों पर धारा 295 A, 188, 298, 506 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार यह नारेबाजी दसवीं मुहर्रम के दिन की गई थी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले 9 अगस्त को सुरेरी थाना क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो भी वायरल हुआ था।
टिप्पणियाँ