राजस्थान के पश्चिमी इलाके बाड़मेर के बायतु से लगते गांव भीमड़ा में गुरुवार की रात नौ बजे सेना का एक लड़ाकू मिग दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो पायलट सवार थे, जिनकी मृत्यु हो गई। हालांकि अभी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। विमान में भीषण आग लगने के साथ उसकी लपटें दूर तक दिखाई दीं। हादसे के बाद मलबा तकरीबन एक किलोमीटर दायरे तक फेल गया है। धमाके की आवाज पर ग्रामीण एकत्र हो गए। इधर, सूचना मिलने के साथ ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचना गया है। बिखरे मलबे में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार रात नौ बजे बाड़मेर के बायतु इलाके से लगते भीमड़ा गांव में जोरदार धमाका हुआ। इसकी आवाज पर ग्रामीण दौड़े तब पता लगा कि सेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश होकर गिरा है। इसमें दो पायलटों की मौत होने की सूचना है। जानकारी मिलने पर बाड़मेर जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ