मंकीपॉक्स को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। दिल्ली की सीमा से लगे गाजियाबाद और नोएडा आदि जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 20 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। अन्य जनपदों में भी मंकीपॉक्स के लिए बेड सुरक्षित किए गए हैं।
मंकीपॉक्स को लेकर डॉ. वीके पॉल का बयान, कहा- डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत
गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। जिन लोगों में मंकीपॉक्स का लक्षण पाया जाएगा, कंट्रोल रूम द्वारा उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। गत रविवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स के एक मरीज मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है।
उतर प्रदेश सरकार ने मंकीपॉक्स के संबंध में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाए। मंकीपॉक्स की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके समीक्षा की जाए। मंकीपॉक्स एक नई बीमारी है इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाए। चिकित्सकों को भी मंकीपॉक्स के बारे में बताया जाएगा, जिला स्तरीय अस्पतालों में मंकीपॉक्स के संबंध में ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।
टिप्पणियाँ