गाजियाबाद में लोनी थाने की पुलिस ने शनिवार की रात को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से बदमाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार उस पर दिल्ली व आसपास के थानों में 13 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह 25 हजार का इनामी बदमाश है, जो गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर लोनी पुलिस चिरोड़ी रोड पर आज देर रात आने जाने वाले वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में एक युवक वहां पहुंचा। पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया। युवक रुका नहीं तो पुलिस ने उसका पीछा करके कुछ ही दूरी पर उसे घेर लिया। उसने घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से चलाई गोली उसकी टांग में लगी और वहीं गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम यूनुस उर्फ गंगा बताया है जो मुस्तफाबाद लोनी का रहने वाला है। बदमाश से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ