गजवा-ए-हिन्द नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाकर भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाले इस्लामी कट्टरपंथी इलियास ताहिर को पटना पुलिस ने शुक्रवार को पटना से गिरफ्तार किया है।
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में इलियास ताहिर की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान मूल के फैजान ने गजवा-ए-हिन्द नाम से एक वाट्सएप ग्रुप बनाया था और उसने ताहिर को इसका एडमिन बनाया था। इसमें 181 लोग जुड़े हुए थे। इस ग्रुप में भारत विरोधी वीडियो और नारे पोस्ट किये जाते थे। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान और यमन के लोगों के नम्बर भी जुड़े हैं।
एसएसपी ने बताया कि ताहिर पहले खाड़ी के देश में रहता था। इन लोगों ने वर्ष 2023 में भारत में डायरेक्ट जिहाद नाम से चैट कर योजनायें बनाई थी। गजवा-ए-हिन्द नाम से बने वाट्सएप ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, यमन और बंगलादेश से लोग जुड़े हैं। इस ग्रुप के आलावा एक और वाट्सएप ग्रुप भी हाल ही बनाया गया था, जिसमें 10 सदस्य शामिल हैं।वये लोग पाकिस्तान और बंगलादेश से जुड़े हैं। इन दोनों ग्रुपों से कट्टरपंथी सोच को फैलाना और भारत विरोधी गतिविधियों और विचारों को संचालित करना है। ढिल्लो ने कहा कि आज जो गिरफ्तारी हुई है वह फुलवारीशरीफ से पहले हुई गिरफ्तारी से अलग मामला है।
पटना के पीएफआई कार्यालय में छापेमारी
देशविरोधी साजिश और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के खतरनाक मंसूबों को पाले दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को पटना में छापेमारी हुई। जांच एजेंसियों और एटीएस की टीम ने पीरबहोर थानाक्षेत्र के सब्जीबाग में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालय में छापेमारी की।
आठ सदस्यीय एटीएस की टीम को सूचना मिली कि सब्जीबाग में पीएफआई का कार्यालय है। इस पर टीम ने छापेमारी की और मकान मालिक सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। कार्यालय से बैनर और पोस्टर सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। इससे पूर्व पटना के फुलवारीशरीफ में अतहर और जल्लालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद शमीम अख्तर, शबीर मलिक और ताहिर अहमद को पीएफआई की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है।
टिप्पणियाँ