हल्द्वानी से लगे फतेहपुर रेंज में जंगली घास लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना के बाद क्षेत्र में वन विभाग के प्रति लोगो में गुस्सा है। पिछले दो महीने में इस क्षेत्र में बाघ ने अपना सातवां शिकार किया है।
जानकारी के मुताबिक खीमा नंद की पत्नी नंदी (65) घास लेने जंगल गई थी, उसी दौरान बाघ ने उन पर हमला बोला और मार डाला। बाघ और महिला का शोर सुनकर गांव वालों ने जंगल की तरफ रुख किया तो महिला का शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महिला का शव वन विभाग की चौकी के पास रखकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मनीष सिंह और वन अधिकारियों को भी खरी-खोटी सुनने को मिली।
इस क्षेत्र में पिछले दो महीने में सातवीं घटना है। अप्रैल में हुई घटना के बाद एक महीने तक वनकर्मियों ने नरभक्षी बाघ की तलाश में शिकारियों के साथ हाथी पर गश्त की थी किंतु बाघ हाथ नहीं लगा। बाघ पर निगरानी के लिए जंगल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। एक माह बाद सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया और अचानक आज फिर बाघ ने हमला कर महिला को अपना निवाला बना डाला।
कॉर्बेट की सर्पदुली रेंज में भी घटना
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज से गुजरने वाली सड़क से बाइक से गुजर रहे युवक पर बाघ ने हमला किया और उसे जंगल में घसीट लिया। युवक की लाश जंगल के अंदर वन कर्मियों को बरामद हो गई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति गांव में मकान बनाने का काम करता था और मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।
टिप्पणियाँ