शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) को डी-कंपनी के गुर्गे की धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए कहा कि “जैसा कि कल इब्राहिम कासकर के भाई द्वारा मेरी गर्दन काटने की व्हाट्सएप पर दी गई धमकी के संबंध में मैंने आपको ऑडियो रिकॉर्डिंग सहित अवगत कराया था। उक्त के संबंध में उसी दुबई के नंबर से आज दिनांक 11 जून 2022 को मेरे पास फिर से व्हाट्सएप कॉल आई। जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे द्वारा की गई। कॉल करने वाले ने अपने को दाऊद इब्राहिम का आदमी बताते हुए इब्राहिम कासकर का भाई बताया। इब्राहिम कासकर तिहाड़ जेल में बंद है। उसे खाने के सामान में मोबाइल बात करने के लिए जेल में जाता है। यह भी बताया कि सिद्दू मुसे वाला पंजाबी सिंगर की हत्या इब्राहिम कासकर मदद से की गई है। उसने माननीय मोदी जी माननीय अमित शाह जी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आदरणीय योगी जी की हत्या किए जाने की बात कही और गुस्ताख ए रसूल के मामले में मेरा सर काटने के लिए धमकी दी और यह भी कहा कि अगर मैं अपनी जान बचाना चाहता हूं तो ₹25 करोड़ उनको पहुंचाओ। उक्त के संबंध में व्हाट्सएप कॉलिंग की रिकॉर्डिंग भेज रहा हूं। मेरे द्वारा माननीय गृह सचिव भारत सरकार व माननीय गृह सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को मेल के माध्यम से सूचना देते हुए धमकी देने वाले की ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजते हुए प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाने का निवेदन किया है। उक्त मामले में क्योंकि सिद्दू मूसे वाला के संबंध में बात कही गई है और मां आदरणीय योगी जी की हत्या की भी बात की गई है इसलिए प्रकार की जांच कर तथ्यों तक पहुंचना बहुत जरूरी है”।
बता दें कि इससे पहले भी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 10 जून की रात करीब 11:30 बजे उनके मोबाइल पर कई वाट्सअप काल आईं। फोन रिसीव किया तो पता चला कि यह नम्बर दुबई का है। फोन करने वाले ने खुद को डी-कंपनी के सरगना दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का गुर्गा बताया और उसने चौबीस घंटे के भीतर सिर कलम करने की धमकी दी है। इस मामले में उन्होंने मुकदमा भी दर्ज कराया और मुख्यमंत्री से कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की थी।
टिप्पणियाँ