भारत में ईशनिंदा संबंधी बयानों को लेकर खाड़ी देशों में हुई प्रतिक्रिया के मद्देनजर वहां काम कर रहे भारतीयों की सुरक्षा और हितों को सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।उन्होंने कुछ खाड़ी देशों के जनरल स्टोर से भारतीय उत्पादों को हटाने और वहां काम कर रहे भारतीयों के रोजगार को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्टों पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद के बारे में प्रतिकूल टिप्पणी से उत्पन्न स्थिति के बारे में भारत ने मुस्लिम देशों के समक्ष अपनी स्थिति साफ कर दी है।
उन्होंने कहा कि यह टिप्पणियां भारत सरकार के रूख का प्रतिनिधित्व नहीं करती। इन टिप्पणियों के संबंध में संबंधित संस्थानों ने टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुस्लिम देशों में स्थित भारतीय राजनयिकों ने वहां की सरकारों के साथ बातचीत में स्थिति साफ की है।
प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के विदेश मंत्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि ईरान की ओर से पहले एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि ईरान के विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया था। बाद में ईरान ने इस विज्ञप्ति को वापिस ले लिया था।
टिप्पणियाँ