हिंदुओं के पलायन की खबरें तो सभी ने सुनी होंगी मगर इस बार कानपुर में हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें वायरल होने लगीं कि कानपुर जनपद के चंदेश्वर हाता में रहने वाले हिन्दू पलायन कर रहे हैं. इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने पलायन की खबर का खंडन किया और कहा कि अब पलायन नहीं पराक्रम होगा.
उल्लेखनीय है कि इस हाते में करीब दो सौ से अधिक हिन्दू परिवार रहते हैं. यह इलाका चारों तरफ से मुस्लिम आबादी से घिरा हुआ है. गत दिनों कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने का प्रयास किया जा रहा था. बाजार न बंद करने पर हिंसा शुरू हो गई. उसी समय चंदेश्वर हाते पर पथराव किया गया और वहां पर पेट्रोल बम से भी हमला किया गया.
उसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने हाते के बाहर बैनर लगा दिया कि-“पलायन नहीं पराक्रम करेंगे.” बैनर में भगवान नर्सिंग की फोटो छपी हुई है. आर्य नगर के सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी से हाते के निवासी बेहद आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि सपा विधायक कभी उनके सुख- दुःख में शामिल होने नहीं आये . ऐसे में उनका हाते के अन्दर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस दौरान पुलिस ने चंदेश्वर हाते के आस – पास की सुरक्षा बढ़ा दी है
टिप्पणियाँ