उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से अपराधियों की खैर नहीं है। अब बुलंदशहर जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस ने 34 माफिया चिन्हित किए हैं, जिनकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।
एसएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक पिछले 6 माह में पुलिस ने 34 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो भूमि कब्जाने, ड्रग तस्करी, गौ तस्करी और गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर, एनएसए जैसे मामले दर्ज थे। पुलिस-प्रशासन ने अपनी जांच में पता चला है कि इन सभी के द्वारा जो संपत्ति बनाई गई है वो गैर कानूनी तरीके से बनाई गई है।
एसएसपी ने बताया कि इनमें से 6 जेल में बंद हैं, शेष 28 जमानत पर हैं। पुलिस अब इन सभी की संपत्तियों को प्रशासन कुर्क करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंभीर अपराधों में लिप्त रहे इरशाद, अफसर, कुलदीप, आरिफ, राजुद्दीन, वाहिद, चांद, मुन्ना, मलखान, वकील आदि के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि गैर कानूनी रूप से अर्जित संपत्तियों को प्रशासन अपने नियंत्रण में ले।
टिप्पणियाँ