प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त जारी की। इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये की राशि अंतरित हुई। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से केंद्र की 16 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत साल में किसानों को 6 हजार रुपए केंद्र सरकार देती है। यह राशि दो-दो हजार करके तीन किस्तों में आती है। यह लाभ उन्ही किसानों को मिलता है, जिन्होंने पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराया है।
किसान ऐसे चेक कर सकते हैं सूची में नाम
किसान ऐसे देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में उनका नाम है या नहीं। सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in पर क्लिक करें। उसके बाद फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं। अब लाभार्थी सूची पर क्लिक करें। उसके बाद आपसे पूरा डीटेल मांगेगा, जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। उसके बाद Get Report पर क्लिक करें, आपको जानकारी मिल जाएगी।
नहीं आई राशि तो यहां करें शिकायत
ऐसे किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है। उसके बाद भी उनके खाते में राशि नहीं आई है तो वे पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर 011 24300606 / 011 23381092 कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक पीएम किसान हेल्प डेस्क के ई-मेल pmkisan ict@gov.in पर भी शिकायत की जा सकती है।
टिप्पणियाँ