एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने गुरुवार को बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले पूर्वमंत्री के निजी सचिव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से विभिन्न पदों की नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र, बैंकों के खाता, सचिव पास समेत अन्य चीजें बरामद हुआ है।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ दीपक कुमार ने बताया कि हजरतगंज इलाके से पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कुशीनगर निवासी अरमान खान पूर्वमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव है। इसके अलावा देवरिया निवासी असगर अली, बस्ती निवासी मो. फैजी, विशाल और कुशीनगर निवासी अमित राव है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारा कि वह लोग बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। असगर अली ने बताया कि अरमान खान को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का ओएसडी था। वह अपने गैंग के साथ बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेता था। इसके बाद उन्हें डुप्लीकेट नियुक्ति पत्र देकर गुमराह किया जाता था। अब तक उन लोगों ने करोड़ों रुपये ठगे हैं, जिनके शिकार पूर्वांचल के अधिकांश लोग हैं। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लए हजरतगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।
टिप्पणियाँ