चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और जुल्म पर केंद्रित यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार हैं। हर कोई इस फिल्म की सराहना कर रहा है।
इस मुलाकात की एक तस्वीर योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा-'फिल्म #दकश्मीरफाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।'
फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022
गौरतलब है योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में इस फिल्म को देखा और इसकी सराहना भी की। इसके बाद उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।
टिप्पणियाँ